अपनी अजीबोगरीब कारस्तानियों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं बिहार पुलिस

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
पटना. बिहार पुलिस अपनी अजीबोगरीब कारस्तानियों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस बार समस्तीपुर पुलिस का एक कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर के जरिये सामने आया है. इसके अनुसार यहां छठ के मौके पर छुट्टी में जाने वाले पुलिसकर्मियों से ऐसा शपथ पत्र भरवाया जा रहा है जिसे न केवल आपत्तिजनक बताया जा रहा है बल्कि लोग इसे आस्था के साथ खिलवाड़ भी मान रहे हैं.
दरअसल पुलिस जवानों को छठ मैया की कसम खाकर शपथ पत्र दायर करना पड़ रहा है कि अगर झूठ बोल रहे हैं तो परिवार पर विपत्ति आ जाएगी. पुलिस के इस रवैये से बिहार पुलिस के कार्य करने के तरीके और उसकी संवेदनशीलत पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं….