अनुसूचित जाति जनजाति अनुश्रवण सह सर्तकता समिति की हुई बैठक

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली : अनुमण्डल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति अनुश्रवण सह सर्तकता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान नवादा एसडब्लूओ सुबोध कुमार शर्मा,एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं समिति के अन्य लोग मौजूद रहें।एसडीओ ने बताया कि बैठक में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी और लंबित पड़े कांडों का शीघ्र निष्पादन के साथ मुआवजा की लंबित राशि का भी भुगतान कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।साथ ही एससी/एसटी की आवाज को किसी भी सूरत दबाया जाता है, तो वैसे पीड़ित एसडीओ के पास आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर किसी एससी/एसटी समुदाय के लोग की आपसी रंजिश में हत्या हो गई हो, आजीविका चलाने में अक्षम उनकी विधवा एफआइआर कॉपी लेकर आवें,उस आवेदन को जिलास्तरीय कमेटी को भेज दिया जाएगा। ताकि आजीविका के लिए जिला स्तरीय टीम कोई व्यवस्था कर सके। आपसी रंजिश के कारण हुई घटना के बाद भी थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा हो, तो उसे अनुमंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। यह ध्यान रहे गलत केस न हो एवं निर्दोष को नहीं फंसाया जाए। साथ ही साथ बैठक में एससी/एसटी मामले को लेकर कई आवश्यक बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया।एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबतक 19 केस हुआ है,जिसमें 16 पीड़ितों को भुगतान किया जा चुका है एवं शेष 3 पीड़ित का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि एससी/एसटी पीड़ित के साथ ग्वाही आदि जाने वाले लोगों को सरकार की ओर से आने-जाने में होने वाले खर्च एवं एक दिन की मजदूरी लगभग 800 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।