अनुमंडलीय अस्पताल में उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के आने लगे मरीज 

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों उमस भरा गर्मी में उल्टी-दस्त व वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे।जिसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में उल्टी-दस्त व वायरल के मरीज प्रतिदिन आने लगे हैं।इसकी मुख्य वजह वासी भोजन व बाजार की तली भुनी तेज मसालेदार चीजें खाना है।

तेज मसालेदार तली,भुनी चीजें और बासी भोजन खाने से करें परहेज

उमस वाला गर्मी में बाजार की तेज मसालेदार तली,भुनी,खुली चीजें और बासी भोजन खाने से परहेज करें तो आपकी व आपके बच्चों की सेहत के लिए अच्छा रहेगा।इन चीजों को खाने से उल्टी व दस्त,पेट दर्द,वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।अस्पताल में मरीज पहुंच रहे हैं। इन दिनों सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है।उल्टी और दस्त होने से मरीज के शरीर में पानी की कमी हो रही है।जिससे उन्हें अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराना पड़ रहा है।अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में लगभग 250 मरीजों की ओपीडी हो रही है।इनमें से करीब 20 से 25 मरीज उल्टी-दस्त व वायरल फीवर,पेट दर्द वाले हैं।इनमें सबसे अधिक बच्चे मरीज शामिल हैं।

डीहाइड्रेशन के मरीजों की भी संख्या बढ़ी

उमस भरा गर्मी के कारण शरीर का पानी पसीने के रूप में बाहर निकल रहा है।इससे लोगों के शरीर में पानी की कमी हो रही है और वह डीहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं।अस्पताल में 25 से 30 मरीज डीहाइड्रेशन के आ रहे हैं।प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि डीहाइड्रेशन से बचने के लिए भीषण गर्मी में घर से बाहर न निकले।खूब पानी पिये, तरल पदाथों का सेवन करें।घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो छाता लगाकर ही निकले।बासी भोजन नहीं करें। बाजार की तली व भूनी, तेज मसालेदार चीज खाने से परहेज करें। गर्मी में खासकर दोपहर में घर से बाहर न निकले।रसदार फल व खाने में दही,हरी ताजी सब्जियों का इस्तेमाल करें।खूब पानी पिएं।घरों में नियमित सफाई करें और आसपास पानी एकत्र न होने दें।उल्टी-दस्त होने पर गुनगुने पानी में ओआरएस का घोल पिएं।बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत मरीज को चिकित्सक को दिखाएं।

क्या कहते हैं,चिकित्सक

अनुमंडलीय अस्पताल रजौली के चिकित्सक श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि इन बीमारियों से बचने के लिए बाजार की तली-भूनी खुली चीजें,वासी खाना खाने से परहेज करें और खूब पानी का सेवन करें।