बरबीघा : अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरबीघा में अनीमिया मुक्ति हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत अनीमिया के विभिन्न प्रकार, प्रत्यक्ष दिखने वाले लक्षण एवं उसके उपचार सम्बंधी बातों पर विशेष चर्चा की गई। यह कार्यशाला केअर इंडिया के द्वारा दी गयी। केअर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक, अमन कुमार द्वारा आयरन के उपयोग करने वाले लक्षित समूहों के बारे में विस्तार से जानकर दी गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 6 माह से 5 साल तक के बच्चों के लिए सिरप सप्ताह में दो बार, 5 साल से 9 साल के बच्चों के लिए गुलाबी रंग की गोली प्रत्येक बुधबार को, 10 – 19 वर्ष के किशोर-किशोरी के लिए नीले रंग की गोली प्रत्येक बुधबार को तथा गर्भवती महिला एवं धातृ महिला के लिए लाल रंग की गोली प्रत्येक दिन खाने के लिए सस्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ आत्मानंद कुमार, वरिष्ठ शिक्षक, बिनोद कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। कार्यशाला के उपरांत सभी नोडल शिक्षक को आवश्यक दवा की भी आपूर्ति की गई। ज्ञातव्य हो कि आयरन की कमी के कारण जहाँ शारीरिक रूप से कमजोर आती है वही कार्यक्षमता में भी कमी आती है। विद्यालय के नोडल शिक्षक द्वारा इस कार्यक्रम अन्तर्ग प्रत्येक बुधबार को विद्यालय में विशेष कक्षाएँ भी आयोजित की जाती है जिसमें हैंड वाशिंग, साफ सफाई, आयरन गोली खाने के फायदे आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाती है।