अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,मुख्य मार्ग घंटों जाम

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : प्रखंड के अंतर्गत गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग केतरु नवादा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क  किनारे लगी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार को अहले सुबह झाझा की ओर से आ रहे गिट्टी से लदी ट्रक जिसका गाड़ी नंम्बर BR 21GB2470 है जो केतरु नवादा के काली मंदिर के समीप सड़क के किनारे ईट से लदी ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर एवं ट्रक दोनो क्षतिग्रस्त हो गया एवं ईट सड़क के किनारे बिखर गया जिसके कारण मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो गया । वहीं इस हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गई तो मौके पर गिद्धौर पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी के द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन एवं ईट को हटाया लगभग 3 घंटे के बाद आवागमन सुचारु रुप से चालू हुआ। वहीं जबकि आवागमन बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार बनझुलीया से लेकर संसारपुर तक लग गया। इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। इस घटना में उक्त दोनों वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।