अतिक्रमणकारियों एवं अवैध वसूली के प्रति सख्त दिखे एसडीओ,माइक से किया लोगों को जागरूक

नवादा

जनादेश न्यूज़ नेटवर्क

रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर शनिवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने अतिक्रमणकारियों एवं स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों को माइक की मदद से जागरूक किया।इस दौरान सीओ मो. गुफरान मजहरी एवं नगर पंचायत पर्यवेक्षक चुनचुन कुमार भी मौजूद रहे।इस दौरान एसडीओ ने बजरंगबली चौक एवं अन्य स्थानों पर रहे लोहे की गुमटियों के विरुद्ध सख्त दिखाई।साथ ही दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले लोगों के विरुद्ध वीडियो प्रमाण देने की बात कही।इस दौरान एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली चौक के अलावे अन्य जगहों पर लोहे की गुमटी स्थापित कर अतिक्रमण कर भाड़ा पर लगा दिया गया है एवं दुकानदारों से मनमानी राशि वसूली जाती है।एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने की बात कही है।साथ ही बताया कि बीते शुक्रवार को अवैध वसूली में जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही।साथ ही कहा कि जिला परिषद नवादा द्वारा संचालित दैनिक चुंगी में ठेला चालकों,फुटपाथ विक्रेताओं, फूल विक्रेताओं व झुग्गी-झोपड़ियों से प्रतिदिन 7 रुपये एवं सब्जी विक्रेताओं व गुमटी वालों को प्रतिदिन 13 रुपये की देय राशि सुनिश्चित है।यदि सरकारी दर के अलावे कोई भी व्यक्ति रंगदारी करके वसूली करता है,तो उसका वीडियो फुटेज अथवा लिखित आवेदन दें।ताकि उन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके।बताते चलें कि जिला परिषद द्वारा बाजार में दैनिक चुंगी वसूली का कार्य किसी परिचारी के नाम पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा था।वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बाद रजौली के फुटपाथी दुकानदारों में खुशी व्याप्त है।

बायपास में भी संवेदक के गुर्गों द्वारा वाहनों से किया जा रहा अवैध वसूली,पुलिस ने खदेड़ा

बायपास स्थित ओभरब्रिज के समीप स्थित रजौली स्टैंड के समीप चुंगी वसूलने में अनियमितता से वाहन चालक एवं मालिक के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग के लोग परेशान है।बताया जाता है कि बस स्टैंड में बिना चुंगी दर का चार्ट लगाए वाहनों से वसूली जारी है।जबकि व्यवसायिक संघ द्वारा बिहार सरकार के वन,पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से अवैध रूप से वसूले जाने वाले चुंगी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।साथ ही गलत तरीके से छपा हुआ रसीद आदि के प्रमाण भी दिए गए।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वाहन चालकों द्वारा शिकायत मिलने के बाद पुलिस बलों को जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया,किन्तु पुलिस बलों के पहुंचते ही चुंगी वसूलने में जुटे लोग भाग खड़े हुए।थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी के द्वारा लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है।वहीं व्यवसायिक संघ रजौली के अध्यक्ष सन्दीप कुमार ने बताया किम अवैध चुंगी मामले में मंत्री,सांसद एवं स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है।किंतु ठेकेदार के लोगों द्वार अबतक अवैध चुंगी वसूलना जारी है।इससे आमलोगों में असंतोष बढ़ रहा है।साथ ही बताया कि बायपास में मालवाहक वाहनों से सरकार द्वारा निर्धारित दर से ही चुंगी वसूला जाना चाहिए।