लक्ष्मीपुर( राम रतन पाण्डेय / अशीष कुमार झा)प्रखंड अंतर्गत लखन यादव पिता स्वर्गीय चिलौगी यादव मकर सक्रांति के अवसर पर मेला देखने झोपा गए थे। मेला का आनंद लेने के दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा इनके बाइक की चोरी कर ली गई। इनके द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई थक हार कर इसकी मौखिक सूचना
मेला कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष को दी गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं लगने के बाद लखन यादव ने थाना आकर आवेदन देकर इसकी लिखित जानकारी दी। और गुहार लगाई की जल्द से जल्द मेरे बाइक को खोज निकाला जाए।वहीं थाने ने उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञात रहे कि ऐसे मेले या भीड़ भाड़ बाले इलाके में हमेशा चोर उचक्के सक्रिय रहतें है जहां सतर्क रहने की जरूरत है।