लक्ष्मीपुर: प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के समीप दिघरा पेट्रोल पंप पे अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली चलाई गई जिसमें पेट्रोल पंप के स्टाफ पंकज रावत जख्मी हो गए। एक गोली उसके जांघ में लगी और दूसरी गोली उसके दाहिना हाथ में लगी। मामले की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना एस०आई० ललन पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली घायल को लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया,जहां बेहतर इलाज हेतु उसे जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया।वहीं मामले पे पूछे जाने एस०आई ललन पासवान ने बताया कि युवक जख्मी है जो बयान देने में असमर्थ है। बेहतर इलाज के बाद उसका बयान दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।