अगलगी में फुस का घर जला , गाय , बैल सहित कई मवेशी झुलसा

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
अरियरी : प्रखण्ड के बेलछी बीघा गांव में बीती देर एक फुस से बने घर में अचानक आग लगने से घर के अंदर रखा तीस मन धान का अनाज , कपड़ा , विस्तर के साथ साथ घर के अंदर बंधे गाय , बैल सहित कई बकरियां जलकर झुलस गई। घटना तब घटी जब गृहस्वामी कारू चौहान अपने बीमार जानवर को आग जलाकर सेंकने के बाद सोने चले गए। उसी दौरान आग की चिंगारी पूरे फुस के घर को पकड़ लिया। जब देर रात ग्रामीणों को इसका पता तब लगा । जब घर जलने की रोशनी दिखाई पड़ी। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से मवेशियों को घर से निकाल लिया गया। लेकिन अनाज और अन्य रखे सामान जलकर राख हो गया। दमकल दस्ता के घटना स्थल पर पहुंचने के पहले ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। आग में झुलसे मवेशियों की हालत ठीक ठाक बताया गया है। घटना में किसान को एक लाख रुपये का नुकसान पहुंचने की संभावना आंकी गई है।