अखण्ड राम धुनी अष्टयाम का शुभारंभ

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : प्रखण्ड अंतर्गत बनझुलिया गाँव में श्री श्री 108 अखंड रामधुनी अष्टजाम का आयोजन सोमवार से शुभारंभ किया गया है। इस भव्य अनुष्ठान का आयोजन लगातार 5वां वर्ष स्थानीय ग्रामीणों की देखरेख में जोरशोर से की जा रही है। यहां के ग्रामीणों को इस अनुष्ठान के प्रति काफी आस्था है। सीताराम – सीताराम गूंज से बनझुलिया गांव गुंजायमान होने लगा है। वहीं जबकि इस रामधुनी यज्ञ को 24 घंटे के लिए किया जा रहा है।शुरूआत के दिन ही यज्ञ को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि बच्चों एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।यज्ञ प्रारंभ होने से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बना हुआ है। यज्ञ स्थल को मनमोहक ढंग से सजाया गया है। रामधुनी यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं, भक्तों द्वारा यज्ञ मंडप के परिक्रमा के साथ रामधुन मंत्रों का जाप किया जा रहा है मौके पर जीतू विश्वकर्मा, शिव कुमार पंडित, अजीत पंडित ,सुबोध पंडित, नीरज पंडित, पिंटू पंडित सहित अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन एवं दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। वहीं जबकि 24 घंटे तक चलने वाली इस रामधुनी में प्रखंड के विभिन्न गांव के समाज मंडली भाग लेते दिखे ।