दनियावां (एस एस केशरी) : प्रखंड के छोटी-केवई गांव में आयोजित चौबीस घण्टे का अखण्ड संकीर्तन को लेकर कलश-यात्रा का आयोजन किया गया।इस मौके पर शाहजहांपुर पंचायत के सैंकड़ों श्रद्धालु स्त्री-पुरुषों ने कलश-यात्रा में भाग लिया।त्रिवेणी घाट से कलश में गंगा-जल भरकर गांव में यज्ञ स्थल तक श्रद्धालुओ ने पदयात्रा की।