अंग क्षेत्र के पूर्व विधायक ने अपने जिले सहित पूरे बिहार राज्य के लिए सिद्धिदात्री माता से मंगलमय की कामना की

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई ( ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार ) : खैरा दुर्गा स्थान मंदिर में आधी रात को मां जगतजननी के प्रथम पूजा के दायित्व का निर्वाह अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जेडीयू नेता सह खैरा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने किया। अनुष्ठानिक रूप से मां की आराधना कर उनसे समस्त मानव समाज, अपने देश, गृह राज्य बिहार एवं अपने अंग क्षेत्र में अमन- चैन-शांति कायम रहने एवं तरक्की के पथ पर अपना अंग क्षेत्र समेत बिहार और देश अग्रसर रहे, इसकी कामना की। इंसानियत, मानवता सबसे पहले, इसलिए मां जगदम्बे से बिहार विशेषकर पटना में जल प्रलय से पीड़ित समस्त नागरिक समाज के कल्याण के लिए अभ्यर्थना किया। इस हर्ष के पावन अवसर पर पटना का बड़ा हिस्सा पीड़ित है, यह दुःखद है। उन सबों को मां की कृपा से आनंद की प्राप्ति हो। हे मां! हमें सामर्थ्य दें, आशीष दें कि सबकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरें। हर किसी की उम्मीदों पर खड़े उतरें। माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar जी के नेतृत्व में सोनो-चकाई, जमुई जिला समेत समस्त अंग क्षेत्र एवं बिहार की उन्नति-तरक्की-सेवा में हम अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें! यह मां की अनुपम कृपा से ही संभव है। जगतमाता का मुझ पर सदैव विशेष कृपा दृष्टि रही है, उनकी स्नेहछाया का ही संबल है, तभी तो इतने लोगों का स्नेहाकांक्षी बन पाया हूं। जय मां दुर्गे!