अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोनो प्रखंड के महेश्वरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की ।
जनादेश न्यूज़ जमुई जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंगक्षेत्र के लोकप्रिय JDU नेता सुमित कुमार सिंह ने माहेश्वरी गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुँच कर पूजा-अर्चना की। एवं अपने चकाई-सोनो, जमुई जिला समेत सम्पूर्ण अंग क्षेत्र के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की और कहा कि बाबा की कृपा से ही हमारा जिला, क्षेत्र और अंग इलाका तरक्की पथ पर अग्रसर है। बाबा लक्ष्मी नारायण से सोनो-चकाई समेत समस्त जमुई जिले और अंग क्षेत्र वासियों की सेवा का सामर्थ्य एवं धैर्य प्रदान करने की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि भगवत लीला अपरम्पार है, उनकी कृपा से पंगु भी गिरी(पहाड़) पार कर जाते हैं। उनसे ही तो हमें अंग क्षेत्र को अमन-शांति के साथ प्रगति पथ पर ले जाने की प्रेरणा, धैर्य, शौर्य, साहस, शक्ति, विवेक और ओजस्वी ऊर्जा मिलती है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में दर्शन, पूजन से एक आत्मिक-आध्यत्मिक शांति, संतुष्टि प्राप्त होती है। इनकी कृपा से हम नित्य कृतार्थ होते हैं, जो कुछ भी हम सब सकारात्मक कर पाते हैं, सब इनका ही अनुग्रह है। इतना ही निवेदन है कि वह सदा हम सब को सकारात्मक रचनात्मक सोच, दृष्टि देते रहें, जिससे उनकी सद्प्रेरणा से जीवन संघर्ष के पथ पर निरंतर आगे को अग्रसर होता रहूँ । वहां अपने साथियों के साथ उन्होनें प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके बड़ी तादाद में शुभचिंतक सुधि जन मौजूद रहे तथा बाबा की भक्ति में सभी नतमस्तक दिखे